तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि हमने मुकाबले को अपने नाम किया और ये जीत हमारे लिए काफी अहम थी| आगे वेड ने कहा कि अंतिम ओवर में जब स्टोइनिस गेंदबाज़ी करने गए तो वो काफी नर्वस महसूस कर रहे थे| वहीँ वेड ने राशिद खान के बारे में बोला कि मैंने उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा है और उन्होंने ऐसा कारनामा तीन से चार बार कर के अंतिम के ओवरों में दिखाया है| जाते-जाते मैथ्यू वेड ने बताया कि हमें बस श्रीलंका की जीत का इंतज़ार रहेगा|
मोहम्मद नबी ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि ये एक अच्छा मुकाबला रहा| हम काफी समय तक इसमें आगे रहे लेकिन मध्यक्रम में लगातार विकटों का पतन हमें मुकाबले में पीछे कर गया| आगे नबी ने कहा कि काफी अजीब लगता है कि आपने अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद दूसरा मैच दस दिन बाद खेला| हमारे कुछ मुकाबले बारिश की वजह से भी बर्बाद हुए जिसका मलाल हमें रहेगा|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की टीम ने यहाँ पर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| आगे मैक्सवेल ने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए धीमी हो गई थी और गेंद भी सही तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी लेकिन मैंने समय लेकर बल्लेबाज़ी की और रन बनाया| जाते-जाते मैक्सवेल ने बताया कि हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीलंकाई टीम कल अच्छा खेल दिखाते हुए जीत जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद इब्राहिम और गुलबदीन की जोड़ी ने मुकाबले को आगे बढ़ाया और 59 रनों की साझेदारी पूरी की| अब ऐसा लगा कि अफगानिस्तान यहाँ से मुकाबले को उड़ा ले जाएगा लेकिन तबी मैक्सवेल का वो शानदार डायरेक्ट हिट आया और गेम वहां से पूरी तरह से घूम गया| उस दौरान अफगानी टीम ने एक के बाद एक चार विकेट्स गंवाए और ऑस्ट्रेलिया को मैच में ऊपर आने का पूरा मौका दे दिया| हाँ अंतिम के ओवरों में राशिद करामाती खान (48) ने अपने बल्ले से कुछ रोचक शॉट्स लगाए लेकिन वो भी जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे|
टॉस जीतकर आज अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का रन चेज़ करने का फैसला बेहद ग़लत साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैक्सवेल की नाबाद 54 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 168 रन्स लगा दिए| जवाब में अफगानी टीम की शुरुआत सही नहीं रही| महज़ 40 रनों के भीतर टीम ने अपने दो बल्लेबाजों को गंवा दिया था|
दूसरी तरफ इस हार के साथ अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप का सफ़र यहीं पर समाप्त हो गया| एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला काफी आसानी से जीत जायेगी अफगानी टीम लेकिन महज़ 9 गेंदों के अंदर अपने 4 विकेट्स गंवाते हुए मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई| जिस तरह से भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में केएल राहुल का वो रन आउट टीम इंडिया के लिए जीत का टर्निंग पॉइंट बना था ठीक उसी तरह से आज मैक्सवेल द्वारा गुल्बदीन नैब का वो रन आउट मुकाबले को पूरी तरह से घुमा गया|
ओह!! रशीद करामाती खान यु ब्यूटी!! क्या बल्लेबाजी की है उन्होंने यहाँ पर| अगर एक दो गेंद और मिल जाती तो मुकाबला पूरी तरह से उनकी टीम की तरफ जा सकता था| आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा| वाह भाई वाह!! दो महत्वपूर्ण अंक ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए| सुपर 12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान को 4 रनों से दी मात| इस जीत के साथ उन्होंने खुद को सेमी फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन की रेस में बनाए रखा है| लेकिन अभी भी उनको इंतज़ार करना पड़ेगा कि इंग्लैंड श्रीलंका से हार जाए|
ओवर 20 : 164/7
17 रन
1 WDW
19.1
019.1
419.2
019.3
619.4
219.5
419.6
र. खान
48 (23)
उल हक़
0 (0)
म. स्टोइनिस
2-0-26-0
19.6
4
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
चौका! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से शिकस्त दे दी है!!! राशिद करामाती खान के बल्ले से आई एक और बाउंड्री लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं होगी!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.5
2
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
दुग्गी!! अब 1 गेंद पर 9 रनों की दरकार| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा| लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ़ के बीच गैप में गिरी गेंद और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.4
6
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
छक्का!!! राशिद खान के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! अब 2 गेंदों पर 11 रनों की दरकार| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| मैच काफी मज़ेदार होता हुआ यहाँ पर| कही जाइएगा नहीं बने रहिए हमारे साथ अंतिम गेंद तक|
19.3
0
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
19.2
4
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
चौका! अब 7 गेंदों पर 17 रनों की दरकार| इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप मिला जहाँ से चार रन्स निकल गए|
19.1
0
मार्कस स्टोइनिस To राशिद खान
डॉट गेंद!! धीमी गति से इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला बॉल को जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका|
मुजीब उर रहमान नए बल्लेबाज़| अब 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार...
19.1
W+wd
मार्कस स्टोइनिस To दर्विश रसूली OUT!
आउट!!! रन आउट!!! लेकिन एक रन वाइड के रूप में अफगानिस्तान टीम को मिल गया!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| इसी बीच राशिद रन लेने भागे| कीपर ने थ्रो किया बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई गेंदबाज़ के हाथ में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को जा लगी| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 148/7 अफगानिस्तान, जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 147/6
11 रन
018.1
118.2
018.3
618.4
018.5
418.6
र. खान
32 (17)
द. रसूली
15 (13)
ज. हेज़लवुड
4-0-33-2
18.6
4
जोश हेज़लवुड To राशिद खान
चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर राशिद लगाते हुए!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
18.5
0
जोश हेज़लवुड To राशिद खान
एक अहम डॉट गेंद!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.4
6
जोश हेज़लवुड To राशिद खान
छक्का!!! एक और सिक्स यहाँ पर राशिद खान के बल्ले से आता हुआ!!! क्या मुकाबले में कोई ट्विस्ट आएगा? शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 8 गेंदों पर 26 रनों की दरकार|
18.3
0
जोश हेज़लवुड To राशिद खान
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.2
1
जोश हेज़लवुड To दर्विश रसूली
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.1
0
जोश हेज़लवुड To दर्विश रसूली
डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे थर्ड मैन की ओर खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद| कीपर के हाथ में गई गेंद| रन नहीं आया|
ओवर 18 : 136/6
16 रन
117.1
117.2
117.3
117.4
617.5
617.6
र. खान
22 (13)
द. रसूली
14 (11)
क. रिचर्डसन
4-0-48-1
17.6
6
केन रिचर्डसन To राशिद खान
ओह वाओ!! राशिद खान यु ब्यूटी!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर राशिद खान के बल्ले से आता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ सामने की तरफ लॉफ्ट किया| गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|
17.5
6
केन रिचर्डसन To राशिद खान
छक्का!!!! राशिद खान के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.4
1
केन रिचर्डसन To दर्विश रसूली
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर वॉर्नर के हाथ में गई बॉल| इसी बीच वॉर्नर ने गेंद को पकड़कर अपने साथी खिलाडी के साथ में गेंद दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
17.3
1
केन रिचर्डसन To राशिद खान
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.2
1
केन रिचर्डसन To दर्विश रसूली
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
17.1
1
केन रिचर्डसन To राशिद खान
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर 17 : 120/6
8 रन
216.1
116.2
016.3
116.4
416.5
016.6
द. रसूली
12 (9)
र. खान
8 (9)
प. कमिंस
4-0-22-0
16.6
0
पैट कमिंस To दर्विश रसूली
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 18 गेंदों पर 49 रनों की दरकार होगी|