एलन मस्क ने सोलर एनर्जी से ऑपरेटेड AI द्वारा ग्लोबल वार्मिंग रोकने का नया विचार प्रस्तुत किया है. उनके अनुसार सोलर-पावर्ड AI सैटेलाइट समूह पृथ्वी की सोलर एनर्जी में छोटे बदलाव करके तापमान नियंत्रित कर सकता. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मस्क के आइडिया पर सवाल उठाए और इसे प्लैनेटरी इंजीनियरिंग करार दिया है.