यूटा के एक विश्वविद्यालय में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एरिका ने पति की विरासत को खत्म नहीं होने देने का संकल्प लिया और आंदोलन को आगे बढ़ाने का वादा किया. हत्यारे टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ चार्ली किर्क की हत्या का आरोप लगा है.