क्यों होते हैं चेहरे पर डार्क सर्कल? जानें 6 कारण
Created By: Avdhesh Painuly Image Credit: Unsplash डार्क सर्कल्स का मुख्य कारण त्वचा के नीचे ब्लड वेसल्स का साफ दिखना होता है. आइए जानते हैं इन काले घेरों के 6 बड़े कारण.
Image Credit: Unsplash नींद और थकान
जब आप देर रात तक जागते हैं या पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो आपकी आंखों के आसपास की त्वचा थकी हुई और बेजान दिखती है.
Image Credit: Unsplash हाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी से त्वचा का रंग फीका और आंखों के नीचे का एरिया काला दिख सकता है. पानी की कमी त्वचा को बेजान बना देती है.
Image Credit: Unsplash तनाव
लगातार तनाव और चिंता त्वचा पर बुरा असर डाल सकती हैं. यह शरीर में कोर्टिसोल लेवल बढ़ाता है, जिससे त्वचा पतली हो जाती है.
Image Credit: Unsplash अनुवांशिक कारण
डार्क सर्कल्स के पीछे जीन भी एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. परिवार के सदस्यों को डार्क सर्कल्स की समस्या हो, तो आपको भी हो सकते हैं.
Image Credit: Unsplash एलर्जी
आंखों में खुजली, एलर्जी या बार-बार आंखों को रगड़ने से त्वचा की नाजुक कोशिकाएं प्रभावित होती हैं. यह प्रक्रिया त्वचा को डैमेज कर सकती है.
Image Credit: Unsplash गलत खान-पान
जंक फूड और शक्कर का सेवन करने से त्वचा पर बुरा असर पड़ता है. पोषक तत्वों की कमी भी डार्क सर्कल्स को बढ़ावा दे सकती है.
Image Credit: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health