एसी की सर्विस कराना क्यों है जरूरी

हो सकते हैं ये नुकसान

Created By: Deeksha Singh

Image credit: Unsplash 

एसी

गर्मियों में बिना एसी में रहने से गर्मी से राहत तो मिलती है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. 

Image credit: Unsplash 

एसी

वहीं इन दिनों एसी के फटने की कई तरह की खबरें आ रही है जिसने लोगों को डरा दिया है. आइए जानते हैं बिना सर्विस के एसी चलाने के नुकसान.

Image credit: Unsplash 

एलर्जी 

एसी के फिल्टर साफ नहीं होते हैं, तो यह धूल, फफूंदी और अन्य एलर्जन को फैलाने में मदद कर सकता है.

Image credit: Unsplash 

कूलिंग 

अगर एसी की सर्विसिंग नहीं कराते हैं तो ये कूलिंग कम करता है. जिस वजह से आप ज्यादा समय तक एसी चलाते हैं.

Image credit: Unsplash 

ऊर्जा की खपत

एसी का ज्यादा यूज ऊर्जा की खपत को बढ़ाता है, जिससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है और पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Image credit: Unsplash 

वायरस और बैक्टीरिया

बंद कमरों में वायरस और बैक्टीरिया जल्दी फैल सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Image credit: Unsplash 

सील्ड वातावरण

एसी कमरों में खिड़कियाँ और दरवाजे बंद रहते हैं, जिससे ताजी हवा का प्रवाह कम हो जाता है और इनडोर प्रदूषण बढ़ सकता है.

Image credit: Unsplash 

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health