माइग्रेन किन लोगों को होता है और क्यों?

Created By: Avdhesh Painuly

Image credit: Unsplash

डॉक्टर से जानें...

माइग्रेन क्या है?

माइग्रेन एक बेहद पीड़ादायक सिरदर्द है. इस दौरान सिर के एक हिस्से में दर्द ज्यादा होता है, जैसे कि टेम्पोरल या फ्रंटल साइड.

Image credit: Unsplash

कारण

माइग्रेन होने के कई कारण हैं, लेकिन तनाव, हार्मोनल बदलाव, अनियमित नींद माइग्रेन का कारण हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash

किसे होता है?

सर गंगा राम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर बिभु आनंद बताते हैं कि ये गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो आमतौर पर यंग वूमन में ज्यादा देखी जाती है.

Image credit: Unsplash

ट्रिगर फैक्टर्स

माइग्रेन के ट्रिगर फैक्टर में शोर, अचानक तनाव या लगातार ध्वनि का संपर्क शामिल हो सकता है, जिससे तेज सिरदर्द का सामना करना पड़ता है.

Image credit: Unsplash

डॉक्टर की सलाह

डॉक्टर आनंद कहते हैं, माइग्रेन से राहत के लिए तनाव न लें, वर्क लाइफ बैलेंस बनाए रखें और अच्छी डाइट लें. जरूरी नींद लें.

Image credit: Unsplash

पहचान कैसे करें?

डॉक्टर बिभु आनंद बताते हैं कि माइग्रेन की पहचान के लिए सबसे पहले आंखों की जांच करनी होती है. इसके बाद इलेक्ट्रोलाइट संतुलन की जांच की जाती है.

Image credit: Unsplash

माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन से राहत पाने के लिए 'नेप्रोक्सन'टेबलेट दी जा सकती है और डोमपेरिडोन के कंबिनेशन की एक अन्य टैबलेट 'नैक्सडोम' भी उपयोगी होती है.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health