चाय कब सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है?

एक दिन में कितने कप पिएं?

Created By: Avdhesh Painuly

Image credit: Unsplash 

नुकसान

सुबह की ताजगी हो या शाम की थकान मिटाने का उपाय, चाय पहले नंबर पर आती है. जानिए चाय कब और कैसे नुकसान पहुंचा सकती है.

Image credit: Unsplash 

बहुत ज्यादा मात्रा

बहुत ज्यादा चाय पीने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. एक दिन में 2-3 कप चाय तक सीमित रहना ठीक माना जता है. 

Image credit: Unsplash 

कैफीन का असर

चाय में कैफीन की मात्रा होती है जो ज्यादा मात्रा में लेने पर अनिद्रा, चिंता और हार्ट बीट तेज होने जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है.

Image credit: Unsplash 

खाली पेट पीना

खाली पेट चाय पीना पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. इससे गैस्ट्रिक इरिटेशन और पेट में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Image credit: Unsplash 

दूध और चीनी वाली

दूध और चीनी के साथ चाय पीने से कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है. इससे वजन बढ़ने और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है.

Image credit: Unsplash 

लो आयरन एब्जॉर्प्शन

चाय में टैनिन होते हैं जो आयरन के एब्जॉर्प्शन को कम कर सकते हैं. खासकर भोजन के साथ चाय पीने से यह समस्या बढ़ जाती है.

Image credit: Unsplash 

कैफीन सेंसिटिविटी

कुछ लोग कैफीन के प्रति संवेदनशील होते हैं. ऐसे लोगों को चाय पीने से सिरदर्द, धड़कन का तेज होना और चिड़चिड़ापन हो सकता है.

Image credit: Unsplash 

रिएक्शन

कुछ दवाइयां चाय के साथ रिएक्शन कर सकती हैं. एंटीबायोटिक्स और आयरन सप्लीमेंट्स के साथ चाय का सेवन नहीं करना चाहिए.

Image credit: Unsplash 

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health