चेहरे की सूजन को तुरंत कैसे कम करें?
                            
            
                            By: Diksha Soni
                            
            
                            Image: iStock
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image: iStock
                            
            
                            चेहरे पर सूजन कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हो सकती है. यहां जाने इससे बचने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            फाइबर 
                            
            
                            फाइबर से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करने से चेहरे की सूजन को कम किया जा सकता है. 
                            
            
                            Image: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            पानी 
                            
            
                            शरीर में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन हो सकती है, जिससे आपका चेहरा सूज सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. 
                            
            
                            Image: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            नमक
                            
            
                            नमक का सेवन सीमित मात्रा में करें. ज्यादा मात्रा में सोडियम का सेवन चेहरे पर होने वाली सूजन का कारण बन सकता है. 
                            
            
                            Image: iStock
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            एक्सरसाइज
                            
            
                            रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करने से आप चेहरे पर हो रही सूजन से राहत पा सकते हैं. 
                            
            
                            Image: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            नोट
                            
            
                            यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 
                            
            
                            Image: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
                            
            
                            खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
                            
            
                            विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
                            
            
                            कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          ndtv.in/health