क्या खाने से बढ़ेगा कोलेजन.. 

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

हर व्यक्ति खूबसूरत जवान दिखना चाहता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बॉडी में पाए जाने वाले कोलेजन कम होने लगते हैं. 

क्या होते हैं कोलेजन

कोलेजन एक प्रोटीन है, जो शरीर खुद बनाता है. लेकिन कुछ फूड्स में भी कोलेजन पाया जाता है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Image: iStock

कैसे बढ़ाएं कोलेजन

आप हरी सब्जियां, मछली, खट्टे फल, लहसुन, जैतून, अंडे, अनानास, बेरीज आदि का सेवन कर सकते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट कोलेजन को बढ़ने में मददगार हैं.

Image: iStock

लहसुन का सेवन 

लहसुन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, भारतीय रसोई में यह आसानी से मिल जाता है. लहसुन का तड़का लगाने से खाने में स्वाद भी एड हो सकता है.

Image: iStock

कैसे है लहसुन लाभकारी 

लहसुन कोलेजन को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है. इसमें मौजूद सल्फर कोलेजन को बनाने का काम करता है. सल्फर एमिनो एसिड को सक्रिय कर कोलेजन की सिंथेसिस को बढ़ाता है.

Image: iStock

बालों के लिए 

इसमें पाया जाने वाला सल्फर बालों का झड़ना कम करता है और बालों को काला व घना बनाता है. 

Image: iStock

स्किन के लिए 

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलेजन के ब्रेकडाउन को रोकते हैं, जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है और आपकी स्किन सॉफ्ट होती है. 

Image: iStock

कैसे करें सेवन 

आप रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की 2-3 कलियां खा सकते हैं. इससे कोलेजन उत्पादन में सुधार हो सकता है. आप इसे रोस्ट करके भी खा सकते हैं.

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health