किन कारणों से होता है सिर में दर्द? जान लीजिए...
 Byline: Avdhesh Painuly
 Image Credit: Unsplash                   सिरदर्द एक आम समस्या है जिससे कई लोग समय-समय पर पीड़ित होते हैं. यह एक असहज और दर्दनाक स्थिति हो सकती है.
  Image Credit: Unsplash                   कारण
 सिरदर्द के कई प्रकार होते हैं और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. यहां हम सिरदर्द के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बता रहे हैं.
  Image Credit: Unsplash                  तनाव और चिंता
 जब व्यक्ति मानसिक या भावनात्मक तनाव में होता है, तो शरीर में कई परिवर्तन होते हैं, जैसे कि मांसपेशियों का कसाव, जिससे सिरदर्द हो सकता है.
  Image Credit: Unsplash                   नींद की कमी
 पर्याप्त नींद न लेने से मस्तिष्क को आराम नहीं मिल पाता, जिससे सिरदर्द हो सकता है. क्वालिटी स्लीप से सिरदर्द की संभावना कम हो सकती है.
  Image Credit: Unsplash                  अनहेल्दी डाइट
 खराब खान-पान और अनहेल्दी डाइट भी सिरदर्द का एक प्रमुख कारण हो सकती है. खासकर कैफीन, शराब, चॉकलेट और प्रोसेस्ड फूड्स.
  Image Credit: Unsplash                  डिहाइड्रेशन
 शरीर में पानी की कमी भी सिरदर्द का कारण बन सकती है. जब शरीर में पर्याप्त पानी नहीं होता, तो ब्रेन सेल्स सिकुड़ सकती हैं.
  Image Credit: Unsplash                   दवाओं का दुष्प्रभाव
 कुछ दवाओं के सेवन से भी सिरदर्द हो सकता है. दर्द निवारक दवाओं का बहुत ज्यादा सेवन सिरदर्द का कारण बन सकता है.
  Image Credit: Unsplash                   नोट
 यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
 Image Credit: Unsplash              और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health