छोटे बालों को लंबा करने के उपाय...
By: Diksha Soni
Image: iStock
Image: iStock
अगर आप भी छोटे बालों को लंबा करने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं. तो, रात को सोने से पहले इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें.
प्याज का रस
प्याज में सल्फर ज्यादा मात्रा में होता है, जो बालों को घना और चमकदार बनाने में मदद करता है.
Image: iStock
कैसे लगाएं?
एक प्याज को कद्दूकस करके कपड़े या छलनी में उसका रस निकाल लें.
Image: iStock
मसाज करें
फिर उस रस को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
Video Credit: Getty
कितनी देर लगाएं?
रस को कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अगली सुबह बालों को शैम्पू से धो लें.
Image: iStock
कितनी बार लगाएं?
तैयार किए गए इस रस को अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर लगाएं.
Video Credit: Getty
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health