हार्ट अटैक का खतरा कम कर सकते हैं ये योग आसन

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

आज के समय में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है, ऐसे में हार्ट को हेल्दी रखना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन कैसे आइए जानते हैं. 

योग आसन

यहां हम योग आसनों की एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने के लिए कर सकते हैं.

Image: iStock

ताड़ासन

सीधे खड़े हो जाएं और फिर हाथों को छत की ओर उठाकर हथेलियों को जितना हो सके उतना ऊपर की ओर खींचें.

Image: iStock

कैसे करें?

इस बिंदु पर, अपने हाथों को जोड़ें और उन्हें उलझाएं ताकि आपकी हथेलियां छत की ओर हों. इस स्ट्रेच को 10 सेकंड तक रखें.

Image: iStock

वृक्षासन

सीधे खड़े हो जाएं और अपनी आर्म्स को ऊपर उठाकर छत की ओर सीधा रखें. अब अपने पैरों में से किसी एक को उठाएं और अपने पैरों को दूसरी जांघ पर रखें. 

Image: iStock

कैसे करें?

अपनी जांघ को जितना हो सके उतना ऊपर रखें. इस योग आसन को 30 सेकंड तक रखें.

Image: iStock

उत्कटासन

इस तरह बैठें जैसे कि आप कुर्सी पर बैठते हैं. इस बिंदु पर, अपनी आर्म्स को ऊपर उठाएं और उन्हें छत की ओर सीधा रखें.

Image: iStock

कितनी देर रखें?

इस स्थिति में 30 सेकंड तक रहें और कम से कम 4-5 बार दोहराएं.

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health