ये चीजें कर सकती हैं स्किन को खराब 

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

स्किन को कौन सी चीजें नुकसान पहुंचाती हैं उनके बारे में जानना बेहद जरूरी है. 

नमक

नमक कोशिकाओं से नमी को सोख लेता है, जिससे त्वचा रूखी और खुरदरी हो जाती है. नमक स्किन को खराब कर सकता है.

Image: iStock

विटामिन ए 

बहुत अधिक विटामिन ए का सेवन शुष्क त्वचा जैसे दुष्प्रभावों को जन्म दे सकता है. जरूरत से ज्यादा सप्लीमेंट न लें.

Image: iStock

कॉफी

भारी मात्रा में कॉफी पीने से त्वचा में तरल पदार्थ का प्रवाह प्रभावित होता है. खाली पेट कॉफी पीने से यह और भी खराब हो जाता है.

Image: iStock

शुगर

शुगर आपके स्किन पोर्स को भी बंद कर देती है, इसलिए आप अपनी स्किन में सामान्य से अधिक ब्रेकआउट देखते हैं.

Image: iStock

मिल्क प्रोडक्ट्स

वे एक्जिमा और मुंहासे जैसी स्थितियों को भी खराब कर सकते हैं क्योंकि यह प्रो-इंफ्लेमेटरी है.

Image: iStock

कार्ब्स

कार्ब्स कोलेजन बढ़ाते हैं. झुर्रियों को दूर रखने और अपनी त्वचा को मजबूत रखने के लिए साबुत अनाज का सेवन करें.

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health