CDSCO के टेस्ट में फेल हुईं ये 53 दवाएं, देखें पूरी लिस्ट
Created By: Diksha Soni Image Credit: Unsplash केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हाल ही में कुछ दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया, जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है.
Image Credit: Unsplash इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज, एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां शामिल हैं.
Image Credit: Unsplash इसके अलावा पैरासिटामोल, पेन किलर डिक्लोफेनेक, फ्लुकोनाजोल जैसी दवाएं भी शामिल हैं.
Image Credit: Unsplash हालांकि इस लिस्ट में 53 दवाओं को फेल किया गया है. लेकिन लिस्ट में अभी केवल 48 दवाओं का ही नाम सामने आया है.
Image Credit: Unsplash जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें पैन्टोसिड टैबलेट भी है. बता दें पैन्टोसिड पेट एसिड के उत्पादन को कम करता है.
Image Credit: Unsplash इतना ही नहीं, शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन जिनका इस्तेमाल हाई बीपी के लिए किया जाता है वो भी इस टेस्ट में फेल हुए हैं.
Image Credit: Unsplash इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी की भी कुछ दवाएं इस टेस्ट में पास नहीं हो पाई.
Image Credit: Unsplash फेल की गई दवाओं में हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health