मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीन के नुकसान   

By: Diksha Soni

Image: iStock


मच्छरों से बचने के लिए बाजार में कई तरह के मच्छर भगाने वाले उपकरण उपलब्ध हैं. इनमें लिक्विड मच्छर रिपेलेंट मशीन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.

नुकसान

यह मशीन मच्छरों को दूर रखने में प्रभावी मानी जाती है, लेकिन इसका लंबे समय तक उपयोग आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है.

Image: iStock

सांस की दिक्कत

लिक्विड मशीन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से हवा में टॉक्सिन्स फैलते हैं, जो श्वसन तंत्र पर बुरा असर डाल सकते हैं. इससे खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Image: iStock

त्वचा में जलन

यह मशीन वातावरण में केमिकल को छोड़ती है, जो सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए जलन, खुजली या रैशेज का कारण बन सकते हैं.

Image: iStock

आंखों में परेशानी

लिक्विड रिपेलेंट मशीन से निकलने वाले केमिकल्स आंखों में जलन और पानी आने जैसी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं. बंद कमरे में इस्तेमाल से यह समस्या और बढ़ सकती है.

Image: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health