कान हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. अगर आप भी अपने कानों में जमा गंदगी को बाहर निकालना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
Image credit: Unsplash
नारियल तेल
कान में संक्रमण को रोकने और कान की गंदगी को बाहर निकालने में मददगार है नारियल का तेल.
Image credit: Unsplash
इस्तेमाल
थोड़ा सा नारियल तेल गर्म करें. ड्रॉपर की मदद से कान में डालें फिर कुछ देर बाद हल्के से कान को साफ करें.
Image credit: Unsplash
गरम पानी
गरम पानी से कान के अंदर का मैल ढीला होकर बाहर आ जाता है.
Image credit: Unsplash
इस्तेमाल
एक कपड़े को हल्के गरम पानी में डुबोकर निचोड़ लें. इसे कान के बाहरी हिस्से पर लगाकर कुछ मिनट तक रखें. इससे कान के मैल को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है.
Image credit: Unsplash
लहसुन तेल
लहसुन का तेल ना सिर्फ कान की गंदगी को निकालने बल्कि संक्रमण से बचाने भी मददगार है.
Image credit: Unsplash
इस्तेमाल
लहसुन की 3-4 कली को जैतून के तेल में गर्म करें. तेल को ठंडा करें फिर ड्रॉपर से कान में डालें. कुछ मिनट बाद कान को साफ करें.
Image credit: Unsplash
नोट
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.