बहुत ज्यादा आती है नींद, तो अपनाएं ये टिप्स, रहें एनर्जेटिक
Created By: Avdhesh Painuly Image Credit: Unsplash रेगुलर सोने और उठने की आदत बनाएं. रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेने से चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी.
Image Credit: Unsplash लाइट और हवा
सुबह उठते ही सूर्य प्रकाश और ताजगी देता है. रोजाना कुछ समय सूर्य के नीचे बिताएं और खुली हवा में व्यायाम करें.
Image Credit: Unsplash डाइट
सही आहार लें, हरे-भरी सब्जियों, फलों, अनाजों और प्रोटीन से भरपूर डाइट का सेवन करें. विटामिन्स और मिनरल्स लें.
Image Credit: Unsplash नियमित व्यायाम
नियमित रूप से व्यायाम करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है, जिससे ज्यादा ताजगी और ऊर्जा मिलती है.
Image Credit: Unsplash हाइड्रेशन
पर्याप्त पानी पीना शरीर को एनर्जी देता है और आलस को दूर करता है. रोजाना 8-10 गिलास पानी पीने का अनुशासन बनाएं.
Image Credit: Unsplash छोटे टाइम-ब्रेक लें
लंबे समय तक बिना रुके काम करने से थकावट का अनुभव हो सकता है. हर घंटे में 5-10 मिनट का छोटा ब्रेक लें.
Image Credit: Unsplash रूटीन बनाएं
समय पर सोना, समय पर उठना और समय पर खाना सोने की सेहत के लिए जरूरी है. नियमितता में ही आपकी सोने की समस्या का हल है.
Image Credit: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health