डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय...
By: Diksha Soni
Image: Istock
नींद की कमी, तनाव और अनहेल्दी डाइट के कारण हर कोई डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं. ऐसे में इन घरेलू उपाय को आजमाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
Image: Unsplash
टी बैग्स
चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और टैनिक एसिड स्किन को टोन करने और सूजन को कम करने में सहायक हैं.
Image: Istock
कैसे लगाएं?
2 ग्रीन या ब्लैक टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोकर 10 से 15 मिनट के लिए आंखों पर रखें. ये उपाय डार्क सर्कल को कम करने में कारगर है.
Image credit: Istock
खीरा
खीरे विटामिन सी और सिलिका से भरपूर है, जो स्किन को ठंडक और नमी देने देने का काम करता है.
Image credit: Istock
कैसे लगाएं?
खीरे को दो पतले स्लाइस में काटकर थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा करें. फिर उन टुकड़ों को आंखों पर 10-15 मिनट तक रखें.
Image credit: Istock
आलू का रस
आलू में मौजूद प्रॉपर्टीज डार्क सर्कल से राहत दिलाने में कारगर हो सकती हैं.
Image credit: Istock
कैसे लगाएं?
आलू को कद्दूकस कर के अच्छे से उसका रस निकाल लें. फिर इस रस को 10 से 15 मिनट आंखों के नीचे लगाकर ठंडे पानी से धो लें.
Image credit: Istock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image credit: Istock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health