होली में बालों की देखभाल 

कैसे करें?

Created By: Ritika Choudhary

Image Credit: Unsplash 

होली के रंग बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, केमिकल युक्त रंग बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना सकते हैं. लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने बालों की केयर कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

बालों में तेल

नारियल, तिल या ओलिव ऑयल बालों पर एक रक्षा कवच बनाता है, जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकता और बाल कम डैमेज हो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

ढककर खेलें होली 

अगर संभव हो, तो दुपट्टा, स्कार्फ या कैप से बालों को ढकें. यह दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है, इससे बालों में रंग कम लगेगा और नुकसान भी कम होगा.

Image Credit: Unsplash 

टाइट हेयरस्टाइल अपनाएं

बालों को खुला छोड़ने के बजाय चोटी या जूड़ा बनाकर रखें. इससे रंग बालों में गहराई तक प्रवेश नहीं करेंगे और बाल उलझेंगे भी नहीं.

Image Credit: Unsplash 

हर्बल रंगों का इस्तेमाल

अगर होली खेलने जा रहे हैं, तो हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करें. ये बालों के लिए सुरक्षित होते हैं और इनसे नुकसान होने की संभावना कम होती है.

Image Credit: Unsplash 

बालों को अच्छे से धोएं

पहले बालों से सूखा रंग हटाएं, फिर माइल्ड शैंपू से बाल धोएं. बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे बाल और ज्यादा रूखे हो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

डीप कंडीशनिंग करें

होली के बाद बालों को पोषण देने के लिए डीप कंडीशनिंग करें. यह बालों को हाइड्रेशन प्रदान करता है. दही, एलोवेरा या अंडे का मास्क लगाकर बालों को रिपेयर करें.

Image Credit: Unsplash 

केमिकल ट्रीटमेंट से बचें

होली के कुछ दिन पहले तक रंगना, स्ट्रेटनिंग, स्मूथ्निंग, जैसी केमिकल ट्रीटमेंट से बचें, ये रंगों के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं.

Image Credit: Unsplash 

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health