स्किन पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे
 Created By: Aradhana Singh
 Image Credit: Unsplash                   कॉफी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है. अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो काॉफी से बने पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  Image Credit: Unsplash                   डेड स्किन सेल्स
 कॉफी का ग्रेन्युलर टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं. 
  Image Credit: Unsplash                   एजिंग
 कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं
  Image Credit: Unsplash                  ग्लोइंग स्किन
 कॉफी फेस पैक त्वचा पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.
  Image Credit: Unsplash                  पफीनेस
 कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे की पफीनेस और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
  Image Credit: Unsplash                   डार्क सर्कल
 
कॉफी फेस पैक का उपयोग कर डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं, क्योंकि कॉफी स्किन की सूजन को कम कर सकती है.
  Image Credit: Unsplash                  ऑयली स्किन
 अगर आपकी ऑयली स्किन हैं तो कॉफी से बना फेस पैक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
  Image Credit: Unsplash                   नोट
 यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
  Image Credit: Unsplash             और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health