गर्मियों में टंकी का पानी कैसे रखे ठंडा?

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

तपती गर्मी में अक्सर लोग नहाने से कतराते हैं और इसकी बड़ी वजह है टंकी का गर्म पानी. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जो टंकी के पानी को गर्मियों में भी ठंडा रखने में मददगार हैं. 

 थर्माकोल

 सबसे पहले थर्माकोल के कुछ टुकड़ों को पानी की टंकी और उसके ढक्कन पर टेप की मदद से अच्छे से चिपका लें.

Image: iStock

सूती का बोरा 

टंकी पर अच्छे से टेप लगाने के बाद उसके चारों तरफ सूती या जूट के बोरे की एक लेयर बना लें.

Image: iStock

बांधें

सूती के बोरे को धागों की मदद से अच्छे से बांध दें. यह ट्रिक पानी को ठंडा रखने में मदद करेगी. 

Image: iStock

गर्म पानी से नहाने के नुकसान 

गर्म पानी से नहाने से डिहाइड्रेशन की समस्या, बालों का झड़ना, स्किन में रूखापन या खुजलीदार होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health