कैसे खत्म करें बच्चों के पेट से कीड़े 

By: Diksha Soni

Image: iStock


बहुत ज्यादा शुगरी चीजें खाने से बच्चों के पेट में कीड़े पैदा हो जाते हैं, जिनको कुछ घरेलू उपायों की मदद से खत्म कर सकते हैं. आइए जाते हैं क्या करें.

कद्दू के बीज 

कद्दू के बीजों में मौजूद कुकुर्बिटेसिन न सिर्फ पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद करता है, बल्कि बच्चों की इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है. 

Image: iStock

 पपीते के बीज

पपीते के बीज में मौजूद गुण पाचन को दुरुस्त बनाकर पेट को साफ रखने में सहायक है.

Image: iStock

लहसुन 

लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं, जो पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद करते हैं.

Image: iStock

पानी 

बच्चों को साफ और उबला हुआ पानी ही पिलाएं.

Image: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health