Image Credit: Unsplash
Byline: Bobby Raj
दांतो की झनझनाहट से कैसे राहत पांए ?
मुंह में अनेक संक्रमण के कारण दांतो में झनझनाहट व खून आने जैसी समस्याएं हो सकती है, इससे बचने के लिए स्वच्छता जरूरी है.
Image Credit: Unsplash
रोजाना गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से मुंह के बैक्टिरिया कम होने लग जाते हैं. साथ ही दांतों की सूजन पर भी असर पड़ता है और झनझनाहट से राहत मिलने लग जाती है.
Image Credit: Unsplash
गरारा
लौंग चबाने से दाँतो के दर्द से आराम और मुंह में संक्रमण को रोकने के लिए मदद कर सकता है.
लौंग
Image Credit: Unsplash
दांतो की झनझनाहट से राहत पाने के लिए,
सेंसिटिविटी-रोधी टूथपेस्ट का उपयोग कर सकते है.
टूथपेस्ट
Image Credit: Unsplash
फिटकरी में मौजूद एंटीसेप्टिक और हेमोस्टैटिक गुण दांतों की झनझनाहट को कम करने में मददगार साबित होते हैं.
फिटकरी
Image Credit: Unsplash
नरम ब्रिसल्स
Image Credit: Unsplash
दांतो में हो रही झनझनाहट से राहत पाने के लिए आप नरम ब्रिसल्स वाला टूथब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं.
खट्टे पदार्थों का सेवन कम करने पर दांतो में झनझनाहट की समस्या से आराम मिलता है.
खट्टे पदार्थ
Image Credit: Unsplash
यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है,
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
नोट
Image Credit: Unsplash
और देखें
कोलेस्ट्रॉल : लक्षण और उपाय
पैर की सूजन से छुटकारा
आंवला और शहद खाने के फायदे
ब्रेन पावर बढ़ाने वाले फूड्स
Image Credit: Getty
ndtv.in/health