अंतरिक्ष से लौटकर कितने समय में शरीर पहले जैसा होता है?
Created By: Ritika Choudhary
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स के शरीर को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में वापस एडजस्ट होने में काफी समय लग सकता है.
कैसा महसूस होता है
इस दौरान उन्हें कुछ सहज शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कैसे दोबारा सामान्य होता है उनका शरीर.
पहले सप्ताह
Image credit: iStock
शरीर का आकार सामान्य होने लगता है. पहले सप्ताह में अक्सर उन्हें मोशन में दिक्कत, डायरेक्शन में उलझन और बैलेंस की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
दूसरे सप्ताह
Image Credit: Unsplash
दूसरे सप्ताह में एस्ट्रोनॉट्स की इम्यूनिटी और रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन सामान्य होने लगता है और मांसपेशियाँ फिर से बनने लगती हैं.
तीसरे महीने तक
तीसरे महीने तक अंतरिक्ष से लौटे एस्ट्रोनॉट्स की त्वचा नॉर्मल होने लगती है और वजन वापस से सही होने लग जाता है.
Image Credit: Unsplash
छह महीने बाद
Image credit: iStock
अब तक हड्डियों का खोया हुआ मास दुबारा नहीं बन पाता और हड्डियों के टूटने का खतरा बना रहता है. शरीर के 93% जीन सामान्य हो जाते हैं, लेकिन 7% में बदलाव बना रहता है.
क्यों लगते हैं महीनों?
गुरुत्वाकर्षण में फिर से ढलने में समय लगता है. संतुलन, चक्कर आना, और दिल की धड़कन धीमी हो सकती है. समय के साथ शरीर धीरे-धीरे सामान्य होता है.