कान में जमी गंदगी को बाहर निकालने के घरेलू उपाय

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

कानों में जमी गंदगी खुजली और जलन जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है. ऐसे में अपने कानों को साफ रखना बेहद जरूरी है.

 यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताए गए हैं, जिन्हे आजमाकर आप कान साफ कर सकते हैं.

Image: iStock

नरम कपड़ा

कान के बाहरी हिस्से को नरम कपड़े से पोंछें. यह उपाय गंदगी को बाहर निकलने में मददगार है.

Image: iStock

नमक 

 गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक को मिलाएं, फिर उसमें रुई भिगोकर कान के पास हल्के हाथों से साफ करें.

Image: iStock

ऑयल 

ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल की कुछ बूंदें 5 से 10 मिनट तक कान के अंदर डलें रहने दें. 

Image: iStock

ईयर वैक्स रिमूवल किट

आप चाहें, तो कान की गंदगी बाहर निकालने के लिए ईयर वैक्स रिमूवल किट का उपयोग भी कर सकते हैं.

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health