Image: Unsplash

मच्छरों से छुटकारा
पाने के तरीके

Byline: Anita Sharma

घरेलू उपाय

अगर आप सोच रहे हैं कि मच्छरों से कैसे छुटकारा पाया जाए, तो यहां 7 तरीके हैं जिनसे आप बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं.

Image: Unsplash

जब सूरज ढल रहा हो, तो दरवाजे और खिड़कियां कसकर बंद कर दें. मच्छर शाम के बाद ज्यादा एक्टिव होते हैं.

घुसने से रोकें

Image Credit: iStock

पनपने से रोकें

एसी या बगीचे में पानी जमा न होने दें, स्टोररूम या किचन लॉफ्ट की समय-समय पर सफाई करते रहें.

Image Credit: iStock

घर के अंदर मच्छर भगाने वाले पौधे लगाना भी मच्छरों से छुटकारा पाने का एक आसान तरीका हो सकता है.

पौधे लगाएं

Image Credit: iStock

एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें. इनमें लौंग की कलियों को डालें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है. इन्हें घर में रखने से मच्छरों से निजाद मिल सकती है.

नींबू और लौंग

Image Credit: iStock

लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में कुछ देर तक उबालें. घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और घर में चारों ओर स्प्रे करें.

लहसुन स्प्रे

Image Credit: iStock

कपूर का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे घर में जलाएं और कुछ देर के लिए दरवाजों को बंद कर दें.

कपूर

Image Credit: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health