एड़ियों के दर्द से कैसे 
छुटकारा पाए
 Byline: Aradhana Singh
 Image Credit: Unsplash                   बर्फ से सिंकाई
 एड़ी के दर्द से परेशान हैं तो आप बर्फ से एड़ियों की सिंकाई कर सकते हैं. इससे दर्द में राहत मिल सकती है. 
  Image Credit: Unsplash                  स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज
 एड़ियों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए एड़ियों की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें. इससे मांसपेशियों में लचीलापन और दर्द में राहत मिल सकती है. 
  Image Credit: Unsplash                  सही सैंडल पहनें
 कई बार एड़ियों में दर्द की वजह हमारी सैंडल भी हो सकती है. इसलिए सही सैंडल या जूते पहनें.
  Image Credit: Unsplash                   दर्द निवारक दवाएं
 अगर आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो आप दर्द निवारक दवाओं को ले सकते हैं. 
  Image Credit: Unsplash                  वजन कंट्रोल रखें
 कुछ लोगों में एड़ियों का दर्द वजन अधिक होने की वजह से भी हो सकता है. इसलिए वजन को कंट्रोल में रखें.
  Image Credit: Unsplash                  नमक पानी
 एड़ियों के दर्द से राहत पाने के लिए आप नमक और गर्म पानी को एक टब में मिलाकर उसमें अपने पैरों को डुबोएं. 
  Image Credit: Unsplash                   हल्दी का पेस्ट
 हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. हल्दी पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे एड़ियों पर लगा सकते हैं. 
  Image Credit: Unsplash                   नोट
 यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
 Image Credit: Unsplash              और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health