बालों को जड़ से मजबूत करेगा ये टॉनिक
By: Diksha Soni
Image: Istock
Image: Istock
अब आप घर बैठे कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने बालों को जड़ से मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं.
सामग्री
आंवला, मेथी के दाने, नीम के पत्ते, एलोवेरा और बादाम का तेल लें.
Image: Istock
कैसे बनाएं?
आंवला और मेथी के दानों को पानी में रात भर भिगोकर अगले दिन उनका एक पेस्ट बना लें.
Image: Istock
उबालें
फिर कुछ नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा होने के बाद उसमें ताजे एलोवेरा के पत्ते मिला लें.
Image: Istock
स्टोर करें
फिर तैयार सामग्रियों को एक बोतल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसमें कुछ बूंदें बादाम तेल डालें.
Image: Istock
कैसे लगाएं?
तैयार किए गए इस हेयर टॉनिक को हल्का गुनगुना कर अपनी स्कैल्प पर हफ्ते में 2 से 3 बार 30 मिनट तक लगाएं.
Image: Istock
फायदे
ये हेयर टॉनिक बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखेगा.
Image: Istock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: Istock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health