कान के अंदर की गंदगी साफ करने का आसान घरेलू तरीका
Created By: Avdhesh Painuly Image Credit: Unsplash कान के अंदर की गंदगी साफ करने के लिए कई आसान घरेलू उपाय हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप सुरक्षित रूप से कान की सफाई कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash गुनगुना पानी
गुनगुने पानी रबर-बल्ब सिरिंज से कान के अंदर डालें. इससे गंदगी नरम होगी और फिर कॉटन की मदद से उसे बाहर निकालना आसान हो सकता है.
Image Credit: Unsplash हाइड्रोजन पेरोक्साइड
इस गुनगुने पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं. एक ड्रॉपर का उपयोग करके मिश्रण की कुछ बूंदें कान में डालें. फिर कान को साफ कर लें.
Image Credit: Unsplash तेल का उपयोग
तेल को थोड़ा गर्म करें. एक ड्रॉपर का उपयोग करके तेल की कुछ बूंदें कान में डालें. अपने सिर को कुछ मिनटों के लिए झुकाकर रखें.
Image Credit: Unsplash फिर...
अपने सिर को दूसरी तरफ झुकाकर तेल को निकलने दें. एक साफ कपड़े से कान के बाहरी हिस्से को धीरे से पोंछ लें.
Image Credit: Unsplash नमक का पानी
एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं. नमक को पूरी तरह घुलने दें. एक ड्रॉपर से नमक के पानी की कुछ बूंदें कान में डालें.
Image Credit: Unsplash फिर...
सिर को कुछ मिनटों के लिए झुकाकर रखें. सिर को दूसरी तरफ झुकाकर पानी को निकलने दें. एक साफ कपड़े से कान को धीरे से पोंछ लें.
Image Credit: Unsplash बेकिंग सोडा
आधा चम्मच बेकिंग सोडा को 60 मिलीलीटर पानी में मिला लें. इस घोल की तीन से चार बूंदे अपने कानों में डाल लें.
Image Credit: Unsplash फिर...
आधा घंटा बाद मैल ऊपर आ जाएगी और आप इसे आसानी से किसी सूती कपड़े की मदद से निकाल सकते हैं.
Image Credit: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health