पीरियड्स के दौरान पेनकिलर क्यों नहीं खानी चाहिए?
 Created By: Avdhesh Painuly Image Credit: Unsplash                   यहां हम उन नुकसानों के बारे में बता रहे हैं जो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेनकिलर टेबलेट का ज्यादा उपयोग करने पर हो सकते हैं.
  Image Credit: Unsplash                   पाचन की समस्याएं
 दर्दनिवारक दवाओं के उपयोग से पेट में गैस बनने और पाचन की समस्याएं हो सकती हैं. एसिडिटी और उल्टी का कारण बन सकता है.
  Image Credit: Unsplash                   हार्ट समस्याएं
 कुछ दर्दनिवारक दवाएं ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं, जिससे हार्ट रिलेटेड समस्याएं हो सकती हैं.
  Image Credit: Unsplash                  किडनी की समस्याएं
 बहुत ज्यादा दर्दनिवारक दवाओं का उपयोग किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है और किडनी की समस्याओं को बढ़ा सकता है.
  Image Credit: Unsplash                  मेंटल और फिजिकल हेल्थ
 दर्दनिवारक दवाओं का उपयोग करने से शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता हो सकती है. चक्कर आना, उबकाई, उदासी और बहुत ज्यादा थकान.
  Image Credit: Unsplash                  दवा का उपोयग बढ़ना
 बहुत ज्यादा दर्दनिवारक दवाओं का उपयोग करने से दवाओं की जरूरत बढ़ सकती है और दवा का प्रभाव भी कम हो सकता है.
  Image Credit: Unsplash                  ध्यान रखें
 इसलिए महिलाओं को ध्यान देना चाहिए कि वे माहवारी के दौरान दर्दनिवारक दवाओं का ज्यादा उपयोग न करें.
  Image Credit: Unsplash                  नोट
 यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
  Image Credit: Unsplash             और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health