डिहाइड्रेशन होने पर स्किन दिखने लगती है ऐसी

By: Diksha Soni

Image: iStock

डिहाइड्रेशन वैसे तो कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है, लेकिन इसके स्किन पर भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं डिहाइड्रेशन के स्किन पर दिखने वाले संकेत.

Image: iStock

ड्राई स्किन 

शरीर में पानी की कमी होने के कारण  स्किन ज्यादा ड्राई नजर आने लगती है.

Image: iStock

होंठ सूखना 

पानी की कमी से होंठों पर पपड़ी, होंठ फटने और होंठों से खून भी आ सकता है. 

Image: iStock

खुजली 

स्किन में खुजली या रेडनेस होना भी डिहाइड्रेशन के कारण हो सकता है. 

Image: iStock

फाइन लाइंस 

शरीर में पानी की कमी होने पर कम उम्र में फाइन लाइंस आ सकती हैं.

Image: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health