आंवला सूप पीने के बड़े फायदे...

By: Diksha Soni

Image: Unsplash

Image: Unsplash

सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं के कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं होना आम है. लेकिन अब आप अपनी डाइट में एक जादुई सूप को शामिल करके इन सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं.

सामग्री 

चार से पांच आंवला, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च,  1/2 छोटा चम्मच जीरा, 1/2 छोटा चम्मच, दो हरी मिर्च, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउड और थोड़ा नमक.

Image: Istock

इंग्रीडियंट

1/2 कप उबली हुई दाल, एक या दो कप पानी, एक छोटा चम्मच घी, थोड़े करी पत्ते, दो से तीन सूखी लाल मिर्च और ताजा धनिया.

Image: Istock

कैसे बनाएं?

आंवला को धोकर उसमें काली मिर्च, जीरा, हरी मिर्च, हल्दी और नमक डालकर पीसकर पतली प्यूरी बना लें.

Image: Istock

मिलाएं 

फिर तैयार की गई प्यूरी को उबली हुई दाल और पानी के साथ अच्छी तरह से मिला लें. 

Image: Istock

भूनें 

एक कढ़ाई में घी गर्म करें इसमें सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर कुछ सेकंड तक भूनकर उसमें आंवला और दाल का मिश्रण मिला दें.

Image: Istock

उबालें 

जैसे ही उबाल आने लगे उसमें फ्रेश धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

Image: Istock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: Istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health