सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं के कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं होना आम है. लेकिन अब आप अपनी डाइट में एक जादुई सूप को शामिल करके इन सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं.
सामग्री
चार से पांच आंवला, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच जीरा, 1/2 छोटा चम्मच, दो हरी मिर्च, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउड और थोड़ा नमक.
Image: Istock
इंग्रीडियंट
1/2 कप उबली हुई दाल, एक या दो कप पानी, एक छोटा चम्मच घी, थोड़े करी पत्ते, दो से तीन सूखी लाल मिर्च और ताजा धनिया.
Image: Istock
कैसे बनाएं?
आंवला को धोकर उसमें काली मिर्च, जीरा, हरी मिर्च, हल्दी और नमक डालकर पीसकर पतली प्यूरी बना लें.
Image: Istock
मिलाएं
फिर तैयार की गई प्यूरी को उबली हुई दाल और पानी के साथ अच्छी तरह से मिला लें.
Image: Istock
भूनें
एक कढ़ाई में घी गर्म करें इसमें सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर कुछ सेकंड तक भूनकर उसमें आंवला और दाल का मिश्रण मिला दें.
Image: Istock
उबालें
जैसे ही उबाल आने लगे उसमें फ्रेश धनिया डालकर गैस बंद कर दें.
Image: Istock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.