क्या आप भी हैं मोमोज के शौकीन

जानें इसके साइड इफेक्ट्स 

Image Credit: Unsplash

Created By: Ritika Choudhary

मोमोस लोगों का फेवरेट फास्ट फूड बनते जा रहा है. इसके साथ मिलने वाली लाल चटनी और मेयोनेज लोग दोबारा मांग कर खाते हैं. लेकिन इसका अत्यधिक सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है.

Image Credit: Unsplash 

कैसे बनते हैं मोमोस

नेपाल के प्रचलित फास्ट फूड मोमोस दो प्रकार के होते हैं: मैदे में पत्तागोभी की फिलिंग वेज मोमस में होती है, वहीं नॉन-वेज में मीट या चिकन की फिलिंग होती है.

Image Credit: Unsplash 

कब्ज की समस्या 

मोमोस बनाने में उपयोग किया गया मैदा पेट के लिए नुकसानदायक होते हैं. मैदा जल्दी पचता नहीं है, जिससे पेट भारी, फूला हुआ लग सकता है. 

Image Credit: Istock

इम्यूनिटी कमजोर

मोमोस का रोज सेवन हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकता है, जिसके कारण हम हमेशा बीमारियों से घिरे रह सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

शुगर लेवल 

डेली मोमोस का सेवन शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, क्योंकि मैदे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है. 

Image Credit: Unsplash 

वजन बढ़ाए 

मोमोस में मौजूद मैदा वेट गेन की वजह बन सकता है. 

Image Credit: Unsplash 

तीखी चटनी से नुकसान

अगर आप भी मोमोस की तीखी चटनी खाने के शौकीन हैं, तो यह आपकी पाचन क्रिया को कमजोर बना सकती है और आपके पेट में जलन की समस्या पैदा कर सकती है.

Image Credit: Unsplash 

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health