वजन कम करने मददगार हैं ये 6 हरी पत्तेदार सब्जियां
Created By: Avdhesh Painuly Image Credit: Unsplash वजन घटाने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है. कुछ पत्तेदार सब्जियां वजन कम करने में बेहद मददगार हो सकती हैं. यहां कुछ की लिस्ट है.
Image Credit: Unsplash पालक
पालक पौष्टिक हरी सब्जी है जो लो कैलोरी और हाई न्यूट्रिशन देती है. यह फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी की अच्छी स्रोत है.
Image Credit: Unsplash मेथी
मेथी फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिन ए और फोलेट से भरपूर होती है. इसका सेवन भूख को कम करने में मदद कर सकता है.
Image Credit: Unsplash साग
साग भी वजन घटाने के लिए बेहतरीन है क्योंकि यह लो कैलोरी में एनर्जी देता है और पोटेशियम, फाइबर, विटामिन ए, से भरपूर होता है.
Image Credit: Unsplash पत्ता गोभी
पत्ता गोभी अच्छा स्रोत है विटामिन सी, फोलेट, फाइबर और फ्यूलिक एसिड का. इसमें भी लो कैलोरी होती है. इसमें हाई न्यूट्रिशन भी होते हैं.
Image Credit: Unsplash हरा बथुआ
हरा बथुआ भी लो कैलोरी और हाई न्यूट्रिशन वाली सब्जी है. यह फोलेट, फाइबर, विटामिन के, विटामिन सी और पोटैशियम का अच्छा स्रोत है.
Image Credit: Unsplash हेल्दी वेट लॉस
इन सब्जियों को अपनी डेली डाइट में शामिल करके आप वजन घटाने की यात्रा को हेल्दी और आसान बना सकते हैं.
Image Credit: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health