हेल्दी समझकर खाते हैं ये 6 चीजें, तो आज से खाना छोड़ दीजिए

Byline: Avdhesh Painuly

Image Credit: Unsplash

न्यूट्रिशन की कमी

यहां हम उन फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अक्सर हेल्दी माना जाता है, लेकिन आमतौर पर उनमें न्यूट्रिशन की कमी होती है और सेहत के लिए अच्छे नहीं होते हैं.

Image Credit: Unsplash

फ्लेवर्ड दही

अब बाजार फ्लेवर्ड कर्ड से भर गया है जिसमें शुगर, कैलोरी और प्रीजरवेटिव्स की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए सादे दही का ही सेवन करना बुद्धिमानी है.

Image Credit: Unsplash

ग्लूटेन-फ्री स्नैक्स

ग्लूटेन आपके लिए तब तक बुरा नहीं है जब तक आपको इससे एलर्जी न हो. इसलिए, ग्लूटेन-फ्री लेबल वाले फूड्स जरूरी नहीं कि हेल्दी हों.

Image Credit: Unsplash

डायटरी सोडा

जो लोग डायटरी सोडा पीते हैं उनमें मेटाबोलिक सिंड्रोम का खतरा उन लोगों की तुलना में ज्यादा होता है जो इसका सेवन नहीं करते हैं.

Image Credit: Unsplash

वेजी चिप्स

सच तो यह है कि वेजी चिप्स भी डीप फ्राई या बेक किए हुए होते हैं. इनमें फूड कलर, कृत्रिम स्वाद और एक्स्ट्रा शुगर भी भरी होती है.

Image Credit: Unsplash

लो फैट

लो फैट लेबल वाले फूड्स हेल्दी नहीं होते हैं. अन्य पोषक तत्वों की तरह फैट भी स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

Image Credit: Unsplash

दोबारा विचार करें

हमेशा हेल्दी रहने के लिए एक बैलेंस डाइट को बनाए रखना जरूरी है. अगर आप इन चीजों को हेल्दी समझते हैं एक बार दोबारा सोचें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health