रोज रनिंग करने के 6 गजब फायदे
By: Diksha Soni
Image: iStock
फिट कौन नहीं रहना चाहता? इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स एकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सेहत को कई तरह के लाभ पंहुचा सकते हैं.
Image: iStock
हार्ट
रनिंग कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर दिल को मजबूत बनाने में मददगार है.
Image: iStock
डायबिटीज
रनिंग इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर डायबिटीज के खतरे को कम करने में सहायक है.
Image: iStock
तनाव
रनिंग से रिलीज होने वाले हॉर्मोन आपको खुश रखने में सहायक हो सकते हैं.
Image: iStock
हड्डियां
रेगुलर रनिंग से जोड़ों में होने वाले दर्द में आराम मिल सकता है और हड्डियां और मसल्स को मजबूत बनाया जा सकता है.
Image: iStock
पाचन
रनिंग पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर कर पाचन क्रिया को बेहतर बना सकती है.
Image: iStock
वजन
रनिंग पेट पर जमी चर्बी को खत्म कर वजन को कंट्रोल करने में सहायक है.
Image: iStock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health