15 दिनों में घटाना है वजन ? नोट करें ये डाइट प्लान
Created By: Deeksha SinghImage Credit: Unsplash
करवाचौथ को आने में मुश्किल से 15-17 दिनों का वक्त ही बचा है. क्या आप भी इस दिन अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए वेट लॉस की सोच रही हैं.
Image Credit: Unsplash
वेट लॉस
तो न्यूट्रिशनिस्ट सिमरन भसीन का ये स्पेशल वेट लॉस प्लान अपना सकते हैं. जिसको अपनाकर आप करवाचौथ तक अच्छा खासा वेट लॉस कर सकती हैं.
Image Credit: Unsplash
वेट कंट्रोल
इस डाइट प्लान से आप अच्छा-खासा वजन कम हो सकता है. उन्होंने इस प्लान को तीन पार्ट में डिवाइड किया है. जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ स्माल मील्स भी शामिल हैं.
Image Credit: Unsplash
ब्रेकफास्ट
ब्रेकफास्ट में आप दो इडली, एक बाउल वेजिटेबल, वेज ओट्स चीला, व्हीट टोस्ट और पनीर भुर्जी, फ्राई मूंग दाल या फिर दलिया खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
लंच
डाइटिशियन ने लंच में एक प्लेट सलाद, छाछ को शामिल करने की सलाह दी. ये दोनों ही आपकी भूख को कंट्रोल करने में मदद करेंगे. इसके अलावा आप एक रोटी और सब्जी खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
डिनर
डिनर को 6 बजे तक कर लेना है. जिसमें आप एक प्लेट सलाद जरूर खाती हैं. इसके बाद स्प्राउट्स की चीला, मूंग दाल चीला, स्टफड पनीर बेसन चीला खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
ब्रंच
अपनी मील्स के बीच बहुत ज्यादा गैप नहीं रखना चाहिए. वो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बीच में फ्रूट्स नाशपाती, पपीता या अमरूद खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
ब्रंच
इसके अलावा दिन में 3 कप ग्रीन टी और एक लीटर डिटॉक्स वॉटर भी पिएं. देर रात में एक गिलास वेजिटेबल जूस पिएं. हर मील के बाद 10 मिनट की वॉक जरूर करें.
Image Credit: Unsplash
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.