दुनिया का सबसे बड़ा बैंगन, इस शख्स ने उगाया
Story created by Renu Chouhan
12/09/2025 ये बैंगन इतना बड़ा है कि आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
Image Credit: Unsplash
इस बैंगन का साइज़ बास्केट बॉल के जितना है, जिसे देख यकीन करना मुश्किल है.
Image Credit: Unsplash
ये शख्स है एरिक गुनस्ट्रॉम, जो हैरिसन सिटी, पेंसिल्वेनिया, USA के रहने वाले हैं.
Image Credit: Insta/guinnessworldrecords
एरिक ने 3 किलो 969 ग्राम यानी लगभग 4 किलो का बैंगन उगाया है.
Image Credit: Insta/guinnessworldrecords
इस बैंगन की गोलाई 78.7 सेंटीमीटर (2 फीट 7 इंच) है.
Image Credit: Insta/guinnessworldrecords
एरिक के इस दुनिया का सबसे बड़ा बैंगन उगाने का रिकॉर्ड गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
Image Credit: Insta/guinnessworldrecords
इस रिकॉर्ड को 19 अगस्त 2025 को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया.
Image Credit: Insta/guinnessworldrecords
बता दें, एरिक पिछले कई सालों से विशाल सब्ज़ियां उगाने का शौक है.
Image Credit: Unsplasg
और इस बैंगन की खेती उन्होंने सिर्फ 3 साल पहले शुरू की थी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल, गलती से भी न लगाएं इन्हें
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
35 के बाद दिखना है जवां तो जरूर लगाएं ये क्रीम
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here