4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल

Story created by Renu Chouhan

11/09/2025

ऐसा नहीं है कि तेल हमेशा बालों को फायदा ही पहुंचाए.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको ऐसे 4 तेल के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. नारियल तेल - ऑयली स्कैल्प वालों में ये तेल पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे जड़ें कमज़ोर हो जाती हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. सरसों का तेल - यह तेल काफी हैवी होता है जो जड़ों में चिपक कर उन्हें कमज़ोर करता है. नतीजन बालों का ज्यादा टूटना.

Image Credit:  Unsplash

3. अरंडी का तेल - कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा और चिपचिपा होता है, जो बालों को ज्यादा तोड़ता है.

Image Credit:  Unsplash

4. खूशबूदार तेल - बाज़ार में मिलने वाले खूशबू वाले तेलों में काफी केमिकल होता है, जो बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

ये सभी तेल ज्यादा समय तक स्कैल्प पर लगे रहने की वजह से बालों को ज्यादा तोड़ते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए बालों में तेल को 1 घंटे से ज्यादा समय के लिए न रहने दें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here