भारत के इन 6 मंदिरों में प्रसाद में मिलता है मांस

Story created by Renu Chouhan

11/09/2025

जी हां, सही पढ़ा आपने. भारत में ऐसे 1 या 2 नहीं 6 से ज्यादा मंदिर हैं.

Image Credit: X/amitrakshitbjp

इन मंदिरों में साधारण नहीं बल्कि प्रसाद में नॉन-वेज मिलता है. 

Image Credit: Unsplash

1. तारापीठ, पश्चिम बंगाल - यहां प्रसाद में बकरे की बलि दी जाती है, और वही प्रसाद में दिया जाता है. 

Image Credit: X/auanggm

2. कालीघाट मंदिर, कोलकाता -  यहां भी काली मां को बकरों की बलि दी जाती है और वही भक्तों को प्रसाद में बांटा जाता है. 

Image Credit: X/sagarikaghose

3. तरकुलहा देवी मंदिर -  गोरखपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूर इस मंदिर में भी बकरे की बलि और फिर उसी का प्रसाद दिया जाता है.

Image Credit: X/TheRaajanyaa

4. कमाख्या देवी मंदिर,  गुवाहाटी - शक्ति पीठों में से एक इस मंदिर में पशु बलि दी जाती है, उसके बाद प्रसाद में वही दिया जाता है.

Image Credit: X/Kamakhya Devi Temple

5. परस्सिनिकदावु, केरल - इस मंदिर में ताजी मछली को भगवान को चढ़ाया जाता है और फिर प्रसाद में उसकी को दिया जाता है. 

Image Credit: X/ASingh0404

6. कामेश्वरी देवी मंदिर, त्रिपुरा - इस मंदिर में भी भक्तों के बीच नॉन-वेज प्रसाद की परंपरा है.

Image Credit: X/Kameshwari Temple

और देखें

4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल, गलती से भी न लगाएं इन्हें

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

35 के बाद दिखना है जवां तो जरूर लगाएं ये क्रीम

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here