ये है दुनिया का आखिरी रोड

Byline: Renu Chouhan

14/09/2024

Image credit: Pixabay

रोज़ाना गाड़ी में बैठ हम हर हज़ारों किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं.

लेकिन आपने कभी सोचा है आखिर इस रोड का अंत कहां है?

Image credit: Pixabay

आखिर इस दुनिया के किसी कोने में इन रोड का अंत भी है या नहीं?

Image credit: Unsplash

तो आपको बता दें कि हां रोज़ाना हमें अपनी मंजिल पर पहुंचाने वाले रोड का भी अंत है.

Image credit: Unsplash

और ये अंत है यूरोप के देश नॉर्वे में. जी हां, यहां मौजूद E69 हाईवे को दुनिया का आखिरी रोड माना जाता है.

Image credit: Pixabay

ये E69 रोड उत्तरी नॉर्वे के ओल्डरफोर्ड से नॉर्थ केप तक 129 किलोमीटर का रास्ता तय करता है.

Image credit: Unsplash

इस 129 किलोमीटर के रोड पर 5 टनल भी मौजूद हैं जिसमें से सबसे बड़ा 6.9 किलोमीटर का केप टनल भी शामिल है.

Image credit: Unsplash

Image credit: Pixabay

E69 खत्म होता है बैरेंट्स समुद्र से पहले नॉर्डकैप पर.  ये नॉर्डकैप बैरेंट्स समुद्र से पहले मौजूद एक 307 मीटर का पठार यानी पहाड़ है.

बता दें, दुनिया का ये आखिरी रोड सिर्फ गर्मियों के मौसम में खुला रहता है, सर्दियों में इसे बंद रखा जाता है.

Image credit: Pixabay

और देखें

भारत के 3 गांव जहां आज भी संस्कृत में बात करते हैं लोग

भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?

भारत का 'छोटा लंदन' कहलाती है ये जगह

लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं

Click Here