जानिए सड़कों के बीचों-बीच क्यों लगे होते हैं कनेर के पौधे?

जानिए सड़कों के बीचों-बीच क्यों लगे होते हैं कनेर के पौधे?

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

आपको लगभग सभी हाइवे खासकर दिल्ली-जयपुर या मेरठ की तरफ जाते हुए ये पौधे मिल जाएंगे.

हाइवे 

Image credit: Freepik

कभी सोचा है आखिर ये ही पौधे सड़क के बीचों-बीच या किनारे पर क्यों लगाए जाते हैं?

आखिर क्यों

Image credit: Unsplash

चलिए हम बताते हैं कि आखिर क्यों ये पौधा वहां लगाया जाता है.

जानिए

Image credit: Unsplash

1. कनेर का पौधा ज्यादा गर्मी को सोखने की क्षमता रखता है, यानी ये रोड की गर्मी को सहन कर सकता है.

ज्यादा गर्मी

Image credit: Unsplash

2. ये बाकि झाड़ियों की तरह ज्यादा बढ़ता नहीं और हरा-भरा बना रहता है.

हरा-भरा

Image credit: Unsplash

3. ड्राइवरों की आखों को इनकी हरियाली से सुकून मिलता है.

सुकून

Image credit: Unsplash

4. कनेर के पौधे को ज्यादा पानी और केयर की जरूरत नहीं होती.

NO केयर

Image credit: Unsplash

5. सड़क पर लगे पौधों और फूलों से लोगों का एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है.

सुंदर फूल

Image credit: Unsplash

और देखें

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय

क्लिक करें