मनाली गए और छिपी हुई ये जगह नहीं देखी तो बेकार है जाना

Story created by Renu Chouhan

30/11/2024

भीड़ से दूर- मनाली में तो काफी भीड़ होती है, और ओल्ड मनाली में तो और भी.

Image Credit: Pixabay

शांत इलाका- अगर आप ओल्ड मनाली के पास ही रहना चाहते हैं, पर शांत इलाका ढूंढ रहे हैं, तो खरमा वैली आपके लिए एकदम सही जगह है.

Image Credit: Pixabay

मनालसु नदी- खरमा वैली हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी घाटियों में से एक है और बीच में छोटी मनालसु नदी बहती है.

Image Credit: Pixabay

खरमा वैली- यही नदी मनाली और ओल्ड मनाली को अलग करती है. इसे आप दोनों शहरों के बीच की सीमा रेखा कह सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

ओल्ड मनाली का आखिरी छोर- खरमा वैली, जिसे कभी-कभी कर्म या खेरमा घाटी भी कहा जाता है, ओल्ड मनाली का आखिरी छोर माना जाता है.

Image Credit: Pixabay

मनाली में ऑफबीट- यह बेहद ही ऑफ-बीट प्लेस है. यहां आपको जंगल और वन्यजीव क्षेत्र देखने को मिलेंगे.

Image Credit: Pixabay

डिस्को वैली- यहां के रहने वाले कभी-कभी इसे "डिस्को वैली" भी कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

सेब के बाग- ओल्ड मनाली से खरमा घाटी के अंतिम छोर तक जाते समय, रास्ते में आपको कई सेब के बाग मिलेंगे.

Image Credit: Pixabay

कैंपसाइट- आपकी बाईं ओर खूबसूरत मनालसु नदी बहती है. रास्ते में कुछ गेस्टहाउस और कैंपसाइट भी हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here