आखिर क्यों इस जगह को कहते हैं 'विश्व का अंत'?

आखिर क्यों इस जगह को कहते हैं 'विश्व का अंत'?

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

इसे विश्व का अंत या दुनिया का आखिरी कोना इसीलिए कहते हैं क्योंकि ये अर्जेंटीना के सबसे दक्षिणी छोर पर मौजूद है.

आखिरी कोना

Image credit: Unsplash

इसी वजह से यहां हर किसी का पहुंचना मुमकिन नहींं, इसके अलावा ये जगह भी काफी छोटी है.

मुश्किल

Image credit: Unsplash

उशुवाया शहर टिएरा डेल फ्यूगो द्वीप में मौजूद है, जो पेसिफिक और अटलांटिक समुद्र के घिरा हुआ है.

टिएरा डेल फ्यूगो

Image credit: Unsplash

 इतना ही नहीं अर्जेन्टिना का ये एकलौता शहर है जो ऐन्डीज़ पर्वत शृंखला के पीछे बसा हुआ है.

एकलौता शहर

Image credit: Unsplash

ये द्वीप सिर्फ 23 किलोमीटर वर्ग में ही फैला हुआ है और यहां की आबादी 82,615 ही है.

कुल आबादी

Image credit: Unsplash

ये पूरा शहर पहाड़ों से घिरा हुआ है और यहां हर साल हज़ारों लोग घूमने आते हैं.

पहाड़ों से घिरा

Image credit: Unsplash

यहां समुद्र किनारे सैकड़ों पेंगुइन रहते हैं, जो टूरिस्ट के आस-पास ही घूमते रहते हैं.

पेंगुइन

Image credit: Unsplash

ये जगह टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है, यहां हाइकिंग, डाइविंग, हॉर्स राइडिंग और क्लाइम्बिंग आदि सब कुछ होता है.

पॉपुलर

Image credit: Unsplash

वहीं सर्दियों के मौसम में यहां लोग स्कीइंग का लुत्फ उठाते हैं, और बीगल चैनल पर घूमते हैं.

बीगल चैनल

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

ये है भारत का सबसे महंगा शहर

क्लिक करें