7 Tips
 जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल 

Byline: Renu Chouhan Image credit: Unsplash

गर्मियों के मौसम में मोबाइल का हीट होगा काफी आम है, लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है.

मोबाइल गर्म होना

Image credit: Unsplash

यहां आपको 7 टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपका मोबाइल हीट होना बंद कर देगा.

टिप्स करें फॉलो

Image credit: Unsplash

आपके मोबाइल की बहुत सारी एनर्जी अनयूज्ड ऐप्स खींच लेता है, जिससे वो हीट होता है.

ऐप्स को बंद करें

Image credit: Unsplash

आपके मोबाइल के साथ जिस वोल्टेज का चार्जर आया है, उससे ही अपना मोबाइल चार्ज करें, उससे ज्यादा वाले से नहीं.ट होता है.

सही चार्जर

Image credit: Unsplash

गैजेट्स डायरेक्ट सनलाइट से हीट होते हैं और खराब भी, इसीलिए मोबाइल को धूप में इस्तेमाल ना करें.

धूप से बचाएं

Image credit :Unsplash

मोबाइल की ज्यादा ब्राइटनेस भी उसे हीट करती है और वो आंखों के लिए अच्छी नहीं. 

ब्राइटनेस कम करें

Image credit: Unsplash

अगर ब्लूटूथ यूज़ नहीं हो रहा है तो उसे ऑफ रखें, क्योंकि इससे मोबाइल गर्म होता है.

ब्लूटूथ ऑफ रखें

Image credit: Unsplash

अपने लैपटॉप, मोबाइल, पावरबैंक या फिर टैबलेट सभी को एक साथ न रखें, इससे भी मोबाइल हीट होता है. 

गैजेट्स एक साथ नहीं

Image credit: Unsplash

अपने मोबाइल की सारी एक्सेसरीज़ जैसे चार्जर, ईयरबड्स या फिर केस...सभी ब्रांडेड ही यूज़ करें. 

ब्रांडेड प्रोडक्ट्स

Image credit: Unsplash

और खबरों के लिए 

Click Here