प्रयागराज में पहाड़ पर बसा है 'यमराज की बहन' का ये खूबसूरत मंदिर

Story created by Renu Chouhan

24/07/2025

1. प्रयागराज से लगभग 25 किलोमीटर दूर घूरपुर के सोरांव तहसील के पास मौजूद है ये मंदिर.

Image Credit:  X/cop_anirudha

2. यमुना नदी किनारे मौजूद सुझावन देव मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

Image Credit:  X/cop_anirudha

Image Credit:  X/Anil_Voyager

3. भक्तों के बीच मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से भारी से भारी कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.

4. एक और धार्मिक कथा के मुताबिक यमराज यहां अपनी बहन यमुना से मिलने आया करते थे. 

Image Credit:  X/Anil_Voyager

5. प्रयागराज में यमुना नदी के पास एक पत्थर पर बसा हुआ है यह मंदिर. 

Image Credit:  PTI

6. यह मंदिर लगभग 120 फीट ऊपर बसा हुआ है. 

Image Credit:  X/Sumita327

7. मान्यता है कि यहां चित्रकूट की ओर जाते हुए भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने विश्राम और शिव पूजा की थी.

Image Credit:  X/Sumita327

8. कार्तिक माह की भैया दूज पर यहां विशाल मेला लगता है.

Image Credit:  X/Sumita327

9. प्रसिद्ध फिल्म 'ओमकारा' और वेब सीरीज़ 'रक्तांचल सीजन 2' की कुछ शूटिंग यहां हुई थी. 

Image Credit:  X/ratnakar273

10. इस मंदिर तक जाने के लिए प्रयागराज से आसानी से बस, टैक्सी आदि मिल जाती है. 

Image Credit:  X/amazing_alld

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

Click Here