उत्तराखंड में पहाड़ों को चीरकर निकली बर्फ, VIDEO में कैद हुआ शानदार नज़ारा
Story created by Renu Chouhan
23/12/2024 उत्तराखंड में बर्फ की चादर ने अपना डेरा डाल लिया है, हाल ही में बर्फ के पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारा वीडियो में कैद हुआ.
Image Credit: Unsplash
ये नज़ारा है मोली नीति घाटी का, जहां जबरदस्त ठंड पड़ रही है.
Image Credit: NDTV
इसी तेजी से ठंड रही तो टिंबर सैन गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो जाएंगे.
Image Credit: NDTV
बता दें, नीति घाटी उत्तराखंड के चमोली में पड़ता है जहां के नदी, नाले आदि सबकुछ जम चुके हैं.
Image Credit: NDTV
वीडियो में आप देख सकते हैं किस कदर उत्तराखंड के चमोली में बर्फ की चादर बिछ चुकी है.
Image Credit: NDTV
कोरी ठंड के चलते सिर्फ नदी या नाले ही नहीं यहां पहाड़ों से गिरती पानी की बूंदें भी जम गई हैं.
Image Credit: NDTV
जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी के मुताबिक नीति घाटी में टिम्बर सेण महादेव के दर्शन बिना रोक टोक के लोग कर सकेंगे.
Image Credit: NDTV
लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के जवान तैनात हैं.
Image Credit: NDTV
उन्होंने टिम्बर सेण महादेव के दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि सुरक्षित सफर के लिए स्थानीय प्रशासन और वाहनों का प्रयोग करें.
Image Credit: NDTV
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here