@Twitter/isro

अंतरिक्ष में यात्रियों को भेजने की तैयारी शुरू, ISRO ने शेयर की गगनयान अंतरिक्ष यान की तस्वीरें 

भारत की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद अब अंतरिक्ष में यात्रियों को भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 

@Twitter/isro

ये इसरो का बेहद खास मिशन है. दरअसल, यह परीक्षण भारत द्वारा अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है. 

@Twitter/isro

वहीं, अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'गगनयान अंतरिक्ष यान' की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

@Twitter/isro

इसरो ने बताया कि जल्द गगनयान के परीक्षण वाहन को लॉन्च किया जाएगा. ताकि क्रू एस्केप सिस्टम का परीक्षण किया जा सके. 

@Twitter/isro

इसरो अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने परीक्षण यान टीवी-डी1 का परीक्षण किया जाएगा, जो गगनयान कार्यक्रम के तहत चार परीक्षण मिशन में से एक है. 

@Twitter/isro

इसके बाद दूसरे परीक्षण यान टीवी-डी2 और पहले मानव रहित गगनयान (एलवीएम3-जी1) का परीक्षण किया जाएगा. दूसरे चरण के तहत परीक्षण यान मिशन (टीवी-डी3 और डी4) और एलवीएम3-जी2 को ह्यूमनॉइड रोबोट्स के साथ भेजने की योजना है.

@Twitter/isro

अब रफ्तार और आराम का होगा मेल, आ रहा है वंदे भारत स्‍लीपर कोच, देखें फोटो

kooapp/@ashwinivaishnaw

Click Here