विटामिन ई कैप्सूल ऐसे लगाने से चेहरे पर आएगा नैचुरल निखार
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई होती है उनके लिए विटामिन ई कैप्सूल बहुत अच्छा साबित होता है. ये रूखी स्किन में नमी लाने का काम करता है.
                            
            
                            Image credit: pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जिन लोगों को ग्लोइंग स्किन चाहिए उन्हें वैसलीन में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए. 
                            
            
                            Image credit: pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: pexels
                            
            
                            इसके अलावा आप चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए पानी खूब पिएं. पानी स्किन को चमकदार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वहीं, आप अपनी डाइट में विटामिन सी फूड को शामिल कर लीजिए. यह आपकी स्किन को निखारने में सबसे कारगर डाइट है. 
                            
            
                            Image credit: pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आप अपनी स्किन को एलोवेरा जैल से भी निखार सकती हैं. इसके औषधीय गुण आपकी स्किन को अंदर से निखारते हैं. 
                            
            
                            Image credit: pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            सर्दी जुकाम में कारगर होता है कपूर, ऐसे करिए इस्तेमाल
                            
            
                            
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here