लो खत्‍म हुआ इंतजार... वंदे भारत में अब होगा स्‍लीपर कोच, वाइडर बर्थ, शानदार इंटीरियर, मिनी पैंट्री से होगा लैस

kooapp/@ashwinivaishnaw

भारतीय रेलवे आखिरकार वंदे भारत स्लीपर कोच पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू पर कॉन्सेप्ट ट्रेन कोच की फोटो शेयर की हैं.

kooapp/@ashwinivaishnaw

आपको बता दें कि नई ट्रेनों के 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है और यह पैसेंजर्स को तेज़ और अधिक कम्‍फर्ट फील कराएगी.

kooapp/@ashwinivaishnaw

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने कू पर लिखा, "2024 की शुरुआत में, वंदे भारत द्वारा कॉन्सेप्ट ट्रेन (स्लीपर वर्जन) जल्द आ रही है."

kooapp/@ashwinivaishnaw

वंदे भारत स्लीपर कोच कई नई सुविधाओं से लैस होंगे, जिनमें वाइडर बर्थ, शानदार इंटीरियर, ग्रेड टॉयलेट, एक मिनी पैंट्री होगी.

kooapp/@ashwinivaishnaw

नई ट्रेनों के वर्तमान कोचों की तुलना में अधिक एनर्जी-एफिशिएंट और एनवायरमेंट फ्रेंडली होने की उम्मीद है.

kooapp/@ashwinivaishnaw

ट्रेंनों का कॉन्‍सेप्‍ट एकदम लग्‍जरी होटल की तरह रखा गया है. ट्रेन का लुक एंड फील काफी खूबसूरत है.

kooapp/@ashwinivaishnaw

नई दिल्ली और वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी.

kooapp/@ashwinivaishnaw

और स्टोरीज के लिए क्लिक करे

kooapp/@ashwinivaishnaw
Click Here